आदिवासी अस्मिता पर हमला, शहीद वंशजों पर लाठीचार्ज के विरोध में महानगर भाजपा का हल्ला बोल

SHARE:

Jamshedpur : साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में आयोजित हूल दिवस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज और शहीद सिदो-कान्हू के वंशजों पर पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग के विरोध में भाजपा जमशेदपुर महानगर ने जमकर आक्रोश जताया। मंगलवार को साकची स्थित जुबिली पार्क गोलचक्कर पर झारखंड सरकार का पुतला दहन कर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार को आदिवासी विरोधी बताते हुए जोरदार नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने कहा कि हूल क्रांति झारखंड की आत्मा है और उसके नायकों के वंशजों पर लाठी चलाना राज्य सरकार के आदिवासी विरोधी मानसिकता का प्रतीक है। यह घटना शहीदों के बलिदान और आदिवासी अस्मिता का घोर अपमान है।

पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा अबुआ सरकार अब झारखंड की सांस्कृतिक पहचान और ऐतिहासिक चेतना को कुचलना चाहती है। सिदो-कान्हू के वंशजों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने से रोकना और लाठीचार्ज करना एक काला अध्याय है, जिसे राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि यह वही जमीन है जहाँ हूल क्रांति जैसी ऐतिहासिक बगावत ने जन्म लिया था। अब फिर से सत्ता के अत्याचार के विरुद्ध जनता उठ खड़ी होगी। राज्य सरकार से इस घटना के दोषियों पर कार्रवाई करने और आदिवासी समाज से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की।

पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जटाशंकर पांडेय, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, पदाधिकारी संजीव सिन्हा, रेणु शर्मा, अनिल मोदी, विजय तिवारी, ममता भूमिज, अशोक सामंत, नीलू मछुआ, प्रोबिर चटर्जी राणा, प्रशांत पोद्दार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें