होटल हिल व्यू सभागार में बोरियो विधायक की मौजूदगी में जिला झामुमो कमिटी ने की प्रेसवार्ता

SHARE:

साहिबगंज: शहर के होटल हिल व्यू के सभागार में गुरुवार को झामुमो जिला कमिटी के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जहां इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने शिरकत की। वही प्रेसवार्ता के दौरान बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि बीते दिनों 30 जून को जिस प्रकार से बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर एक सोची समझी साजिश रचते हुए कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न किया गया था यह सब चाल भाजपा पार्टी का रचा हुआ है। वही उन्होंने कहा कि अमर शहीद सिद्धो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू को भाजपा पार्टी के द्वारा लालच देकर इस तरह का कार्य करवाया जा रहा जिसे झामुमो पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगी। आगे झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने भाजपा पार्टी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि सारी साजिश भाजपा पार्टी के द्वारा रची गई है जो काफी निंदनीय है। वही जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी ने कहा कि भाजपा पार्टी ओछी राजनीति करना बंद करें एवं अमर वीर शहीद सिद्धो कान्हू के ऊपर गंदी राजनीति करना छोड़ दें। जहां उन्होंने कहा कि यह राज्य हमारा है और यहां के सभी लोग हमारे है इसलिए राज्य के विकास के लिए सभी राजनीतिक दलों के लोग दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर कार्य करें ताकि राज्य के साथ साथ सभी जिलों का नाम पूरे देश में रौशन हो सकें। इस प्रेसवार्ता के मौके पर बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी, जिला सचिव सुरेश टुडु, जिला उपाध्यक्ष संजीव शामू हेंब्रम समेत अन्य झामुमो नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।।

Leave a Comment

और पढ़ें