हिंदू एकता मंच ने किया तुर्की के उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान, आतंकवाद के खिलाफ जताया विरोध

SHARE:

जमशेदपुर, 19 मई: आज जमशेदपुर महानगर में हिंदू एकता मंच के बैनर तले एक विरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदूवादी और राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े कई कार्यकर्ता शामिल हुए। इस सभा का नेतृत्व द्विपल विश्वास ने किया। विरोध का मुख्य उद्देश्य हाल ही में पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करना और आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंदूर” का समर्थन जताना था।

सभा में वक्ताओं ने बताया कि जब भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहा था, तब तुर्की ने पाकिस्तान और आतंकवादियों का समर्थन किया। इस बात को लेकर हिंदू एकता मंच ने नाराजगी जताई और भारत में तुर्की के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की। मंच के कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर के फल विक्रेताओं और आम जनता से अनुरोध किया कि वे तुर्की से आयातित फल और अन्य वस्तुएं न खरीदें।

विरोध का प्रमुख संदेश था: “राष्ट्र विरोधी ताकतों का समर्थन करने वालों का आर्थिक रूप से बहिष्कार किया जाए।”

द्विपल विश्वास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “जो देश भारत में आतंकवाद को समर्थन देते हैं, उनके उत्पादों को न खरीदना ही देशभक्ति का प्रतीक बनना चाहिए। हम जनता से अपील करते हैं कि तुर्की के फल व वस्तुएं जैसे कि चेरी, सेब, सूखे मेवे आदि का वहिष्कार करें और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें।”

इस विरोध प्रदर्शन में विशेष रूप से शामिल थे –
सुनीश पांडे, महादेव बसाक, टी.डी. गांगुली, विश्वजीत सिंह, राजेंद्र नायक, ऋषभ सिंह, अभिषेक सिंह, सिद्धांत महानंदा, और निमाई अग्रवाल। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार के कदमों का समर्थन किया और पाकिस्तान तथा तुर्की जैसे देशों के प्रति सख्त रुख अपनाने की मांग की।कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और स्थानीय प्रशासन की निगरानी में आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। हिंदू एकता मंच ने आगे भी राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर जनजागरूकता अभियान जारी रखने की बात कही है।

और पढ़ें