18 अप्रैल से हेमंत सोरेन का यूरोपीय दौरा शुरू
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण विदेश यात्रा पर रवाना होने जा रहे हैं। यह दौरा 27 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें वे स्वीडन और स्पेन की यात्रा करेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य झारखंड में विदेशी निवेश को आकर्षित करना और राज्य की औद्योगिक संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है।
मिल चुकी है पॉलिटिकल क्लीयरेंस
सीएम हेमंत सोरेन को इस अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए केंद्र सरकार से पॉलिटिकल क्लीयरेंस मिल चुकी है। यह दौरा पूरी तरह से आधिकारिक और औद्योगिक विकास केंद्रित होगा। उनके साथ झारखंड सरकार की एक उच्चस्तरीय टीम भी शामिल होगी, जिसमें उद्योग विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से रहेंगे।
स्वीडन और स्पेन के निवेशकों से होंगे मुलाकात
दौरे के दौरान हेमंत सोरेन की टीम स्वीडन और स्पेन के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेगी। इस दौरान उन्हें झारखंड की निवेश नीति, संसाधनों, और बुनियादी ढांचे के बारे में जानकारी दी जाएगी। उद्योग विभाग के अनुसार, इस दौरे का मकसद झारखंड को एक भरोसेमंद निवेश गंतव्य के रूप में पेश करना है।
झारखंड में औद्योगिक विकास की नई उम्मीदें
मुख्यमंत्री का यह दौरा झारखंड में औद्योगिक विकास के नए द्वार खोल सकता है। राज्य सरकार इस पहल के ज़रिए वैश्विक कंपनियों को आकर्षित कर नए निवेश और रोज़गार के अवसर पैदा करना चाहती है। यह कदम राज्य की अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
