BusStandComplex: हाता बिरसा चौक में बनेगा 4.50 करोड़ की लागत से आधुनिक बस स्टैंड और मार्केट कॉम्प्लेक्स, विधायक संजीव सरदार ने किया भूमिपूजन

Jamshedpur : पोटका विधानसभा क्षेत्र के व्यावसायिक केंद्र हाता बिरसा चौक में शीघ्र ही एक आधुनिक बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू होगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रविवार को विधायक संजीव सरदार ने विधिवत पूजा-अर्चना और भूमिपूजन कर रखी। झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा स्वीकृत इस परियोजना पर कुल 4.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य में बस स्टैंड, मार्केट कॉम्प्लेक्स, सार्वजनिक शौचालय, यात्रियों के बैठने व ठहरने की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।



भूमिपूजन समारोह में विधायक संजीव सरदार के साथ जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रजनीकांत मिश्रा, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया सुकलाल सरदार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।



विधायक सरदार ने इस अवसर पर कहा, “हाता चौक पोटका विधानसभा क्षेत्र का व्यावसायिक हृदय स्थल है। यहां झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल से प्रतिदिन हजारों लोग आते-जाते हैं। लंबे समय से यहां एक सुव्यवस्थित यातायात एवं व्यापारिक केंद्र की आवश्यकता थी। खुशी है कि अपने पहले कार्यकाल में ही मैंने इस परियोजना को सरकार से मंजूरी दिलवा दी।”



तीन अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास

भूमिपूजन कार्यक्रम के पश्चात विधायक संजीव सरदार ने तीन और महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की भी आधारशिला रखी:

1. हेंसड़ा पंचायत के जुड़ी पहाड़ी गांव में सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार


2. पिछली से बाडेडीह तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य


3. हाता-कुदादा मुख्य पथ से निश्चितपुर तक सड़क निर्माण



इन सभी परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करना और ग्रामीणों की सुविधा सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, ग्राम प्रधान अजित सरदार, उपमुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, वार्ड सदस्य रूपाली गोप, सुकमती सरदार, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, विधासागर दास, भुवनेश्वर सरदार, अनुपम मंडल, जगत मार्डी, हितेश भगत समेत अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने विधायक सरदार को क्षेत्र के विकास के लिए इस पहल हेतु धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि यह परियोजना स्थानीय व्यापार को गति देने के साथ-साथ यात्री सुविधाओं में भी क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]