Jamshedpur : पोटका प्रखंड स्थित मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर परिसर में 14 जून से शुरू हो रहे कोल्हान के सबसे बड़े पांच दिवसीय हरिणा मेले की तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर गुरुवार को पोटका विधायक संजीव सरदार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी व्यवस्था सुदृढ़ और सुचारू होनी चाहिए।

आस्था और व्यवस्था में कोई समझौता नहीं : संजीव सरदार
निरीक्षण के दौरान विधायक ने मंदिर परिसर, मेला मैदान, मीना बाजार और पार्किंग स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “हरिणा मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि कोल्हान की सांस्कृतिक पहचान है। इसे व्यवस्थित और भव्य बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने अधिकारियों को पेयजल, प्रकाश, शौचालय, सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
हरिणा धाम में झारखंड सरकार द्वारा बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसे विधायक सरदार के प्रयासों से स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि निर्माण के चलते कुछ व्यवस्थागत चुनौतियाँ हैं, जिन्हें समय रहते दूर कर लिया जाएगा। “धार्मिक स्थलों का विकास, क्षेत्रीय पर्यटन को मजबूती देगा,” उन्होंने कहा।

तीन राज्यों से उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
हरिणा मेला में झारखंड, बंगाल और ओडिशा से लाखों श्रद्धालु हर वर्ष शामिल होते हैं। भीड़ नियंत्रण, मेडिकल सुविधा, जल प्रबंधन और नियंत्रण कक्ष की स्थापना के निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि “विधि-व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं होगा।” उन्होंने स्थानीय युवाओं को पहचान पत्र के साथ वॉलंटियर बनाने का सुझाव भी दिया।

प्रशासन और मेला कमिटी मिलकर करें समन्वय : विधायक
विधायक सरदार ने मेला कमिटी के साथ हुई बैठक में स्पष्ट किया कि मेला के सफल आयोजन के लिए प्रशासन और समिति में बेहतर समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे, यह हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।”

उपस्थित अधिकारी व पदाधिकारी
निरीक्षण एवं बैठक में पोटका अंचलाधिकारी निकिता बाला, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, मुखिया सरस्वती मुर्मू, ग्रामप्रधान बज्रांकन दंडपात, सीआई शांतिराम षाड़ंगी, वनपाल सौरभ बासुरी, वनरक्षी संजय दास, राजस्व कर्मचारी शम्भूनाथ देवरी, मेला कमिटी के पिंटू नायक, फूलचंद सरदार, निवारण पुराण, अनिरुद्ध नायक, कमलकांत नायक, दीपक सरदार, राजेश महाकुड़, कृपासिंधु बारीक, मानका माझी सहित कई लोग उपस्थित थे।