भारी बारिश में भी उमड़ा जनसैलाब : माइकल जॉन सभागार में कोल्हान स्तरीय शोकसभा

SHARE:

जमशेदपुरगुरुजी विचार मंच, पूर्वी सिंहभूम की ओर से रविवार को बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में कोल्हान स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्मृति को समर्पित रहा।

भारी बारिश के बावजूद हज़ारों लोग सभागार पहुँचे और दोनों महान नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभा में उनके संघर्षपूर्ण जीवन, समाजसेवा और जनहित के कार्यों को याद किया गया।

गुरुजी विचार मंच के संरक्षक और झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षडंगी ने कहा कि –

“शिबू सोरेन और रामदास सोरेन ने राजनीति को सत्ता का साधन नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम बनाया। उनकी निष्ठा, सादगी और संघर्षशीलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।”


सभा के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

प्रमुख अतिथि

श्रद्धांजलि सभा में झारखंड सरकार के मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, उद्योगपति, शिक्षाविद, चिकित्सक, अधिवक्ता, विभिन्न संगठनों और समाजिक संस्थाओं से जुड़े हज़ारों लोग शामिल हुए।

आगे की योजना

गुरुजी विचार मंच ने घोषणा की कि राज्यभर में इस तरह के कार्यक्रम व संगोष्ठियों का आयोजन कर गुरुजी की विचारधारा और जनहित की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि, भारत रत्न दिलाने के लिए चला हस्ताक्षर अभियान

Leave a Comment