गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल टेल्को बना इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री चैंपियन

SHARE:

जमशेदपुर. 31 अगस्त 2025 को टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री दौड़ में गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल, टेल्को ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। चार ग्रुप (सीनियर बॉयज, सीनियर गर्ल्स, जूनियर बॉयज और जूनियर गर्ल्स) में से तीन पर कब्जा जमाकर स्कूल ने ट्रॉफी जीती।

स्कूल के खिलाड़ियों ने सीनियर बॉयज, सीनियर गर्ल्स और जूनियर बॉयज श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विशेष रूप से, सीनियर गर्ल्स टीम ने लगातार तीसरे वर्ष ट्रॉफी जीतकर अपनी परंपरा को बरकरार रखा।

स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर बिरेंदर कुमार मिश्रा की देखरेख में सभी खिलाड़ियों ने कठिन मेहनत और लगातार अभ्यास किया, जिसका नतीजा जीत के रूप में सामने आया।

ट्रॉफी मिलने पर खिलाड़ियों और छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुष्पा पांडे, महासचिव संतोष सिंह, सभी शिक्षक और मैनेजमेंट कमेटी ने विजेता टीम को बधाई दी।

Leave a Comment