Jamshedpur : लौहनगरी जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में 14 से 16 अगस्त तक तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्य अतिथि रहेंगे।
महोत्सव के तहत 14 अगस्त को बिरसा मुंडा टाउन हॉल में शाम 5 बजे से बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता, 15 अगस्त को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के ऑडिशन और 16 अगस्त को दोनों प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले होंगे।
बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं को क्रमशः ₹5,000, ₹3,000 और ₹2,000 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹15,000, द्वितीय ₹11,000 और तृतीय ₹7,000 रखा गया है। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
प्रतियोगिताओं के लिए फॉर्म वितरण 10 अगस्त से शुरू हो चुका है और 14 अगस्त दोपहर 1 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। फॉर्म मंदिर परिसर और निर्धारित संपर्क व्यक्तियों से उपलब्ध हैं।
जन्माष्टमी के दिन सूर्य मंदिर परिसर में विशेष पूजन, हवन, भजन-कीर्तन और बाल गोपाल के जन्मोत्सव का आयोजन होगा। मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा तथा भक्तजन मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण जन्म का उत्सव मनाएंगे।
