श्रीमद भागवत कथा का भव्य समापन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद का लाभ

जमशेदपुर, संवाददाता: एनएच-33 स्थित बालिगुमा के एस. एस. अकादमी परिसर में विगत 30 अप्रैल से चल रही श्रीमद भागवत कथा का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत अक्षय तृतीया के दिन, 30 अप्रैल को हुई थी। चेयरमैन मथुरा सिंह की अगुवाई में आयोजित इस सात दिवसीय अनुष्ठान में रोजाना शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक श्रद्धालु भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे थे।



इस आयोजन में वृंदावन से पधारे आचार्य श्री हरि जी ने कथा वाचन किया। उनकी मधुर वाणी और गूढ़ आध्यात्मिक व्याख्या से श्रोता भावविभोर होते रहे। आयोजन समिति के सदस्य सत्यम सिंह ने बताया कि इस कथा का उद्देश्य क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करना था।



समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। आयोजन के दौरान क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी कथा श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


पूरे कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की ओर से उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। कथा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था और सुरक्षा तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल और बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई थी। श्रीमद भागवत कथा के इस दिव्य आयोजन ने न केवल धार्मिक वातावरण का निर्माण किया, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का भी संदेश दिया।

Leave a Comment