गोरखपुर में खुलेआम हेलमेट नियम की धज्जियां, पेट्रोल पंप पर बिना रोक-टोक मिल रहा तेल

SHARE:

गोरखपुरप्रदेश सरकार और जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद गोरखपुर में कई पेट्रोल पंप संचालक खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बुधवार सुबह गोल्फ कोर्स सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर ऑटो पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को बेझिझक पेट्रोल दिया जा रहा था।

वरिष्ठ पत्रकार रत्नाकर सिंह एडवोकेट ने मौके पर स्थिति देखी और पेट्रोल पंप मैनेजर से जब पूछा कि आदेशों की अवहेलना क्यों की जा रही है, तो मैनेजर का चौंकाने वाला जवाब सामने आया—
अगर सारे आदेश मान लिए गए तो पेट्रोल पंप बंद करना पड़ेगा।”

रत्नाकर सिंह ने इस पूरे मामले का वीडियो क्लिप बनाकर जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र भेजा, साथ ही जिलाधिकारी गोरखपुर के सीयूजी नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए शिकायत दर्ज कराई।

यह हाल उस शहर का है, जहां से स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते हैं। ऐसे में यह न सिर्फ मुख्यमंत्री के आदेशों का उल्लंघन है, बल्कि जिलाधिकारी के सूक्ष्म निर्देशन की भी अनदेखी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नियमों का पालन राजधानी लखनऊ और सीएम के शहर गोरखपुर में ही नहीं हो रहा, तो अन्य जिलों में स्थिति का अंदाज़ा सहज लगाया जा सकता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या सख्त कदम उठाता है।

Leave a Comment