Gopal Yadav cyber complaint जेडीयू नेता राजन राजपूत ने बन्ना गुप्ता समर्थक गोपाल यादव के खिलाफ साइबर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर ऑनलाइन दुर्व्यवहार और जमशेदपुर में अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।



सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों और धमकियों का आरोप

जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राजन सिंह राजपूत ने कांग्रेसी नेता सह पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी माने जाने वाले गोपाल यादव के खिलाफ जमशेदपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि गोपाल यादव बीते विधानसभा चुनाव से लगातार सोशल मीडिया पर विधायक सरयू राय, भाजपा और जद (यू) कार्यकर्ताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां, धमकियां और चरित्र हनन जैसे गंभीर कृत्य कर रहे हैं।

राजन राजपूत ने बताया कि गोपाल यादव की फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक, अश्लील और भड़काऊ पोस्ट लगातार शेयर की जा रही हैं, जो न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से अपमानजनक हैं, बल्कि समाज में अशांति फैलाने का भी प्रयास करती हैं। उन्होंने इन पोस्ट की प्रतिलिपियां भी थाना को सौंपी हैं।

अवैध गतिविधियों में संलिप्तता का भी आरोप

राजन राजपूत ने यह भी आरोप लगाया कि गोपाल यादव का इतिहास भी अवैध गतिविधियों से जुड़ा रहा है। पारडीह क्षेत्र में अवैध स्क्रैप टाल का संचालन, चोरी के वाहनों की कटाई, सट्टा बाजार सहित कई गोरखधंधों में उसका नाम पहले भी सामने आ चुका है।

उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले उलीडीह थाना द्वारा गोपाल यादव के स्क्रैप टाल पर छापेमारी कर माल भी जब्त किया गया था।

सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच की मांग

राजन राजपूत ने थाना प्रभारी से मांग की है कि गोपाल यादव के सोशल मीडिया अकाउंट की डिजिटल फॉरेंसिक जांच की जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर राजनीतिक और व्यक्तिगत छवि खराब करने वालों पर लगाम लगाई जा सके।




Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।