घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम
पूर्वी सिंहभूम जिले के नियोजनालय-सह-मंडल कैरियर सेन्टर, घाटशिला में आज एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों ने नियोजक के रूप में भाग लिया। इस मेले में विभिन्न पदों के लिए 3607 रिक्तियाँ प्राप्त हुई थीं, जिनके लिए करीब 700 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
88 को मिला ऑफर लेटर, 401 का चयन
रोजगार मेला में भाग लेने वाले कुल अभ्यर्थियों में से 88 योग्य उम्मीदवारों को तत्काल ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इसके अलावा 401 अभ्यर्थियों का चयन आगे की प्रक्रिया के लिए किया गया, जो भविष्य में नियुक्ति के लिए विचाराधीन रहेंगे।
कैरियर काउंसलिंग से मिला मार्गदर्शन
रोजगार मेला के दौरान कैरियर काउंसलिंग सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने अभ्यर्थियों को जॉब और कैरियर में अंतर, गुड कम्युनिकेशन स्किल्स, और कैरियर ग्रोथ की रणनीतियों के बारे में विस्तार से समझाया। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया गया कि कैसे व्यक्ति अपनी योग्यता और कौशल के बल पर आगे बढ़ सकता है।
उपस्थित रहे अधिकारीगण
इस अवसर पर नियोजन पदाधिकारी चेतन कुमार शर्मा (घाटशिला), अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर के नियोजन पदाधिकारी ऋतु राज, विनोद कुमार सिन्हा, अजहरूद्दीन अंसारी, अन्नु कुमार, महावीर नमाता, समिताभ धावड़िया, पोल्टू कालिंदी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन ने जिले में युवाओं के लिए रोजगार और करियर विकास के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त किया है।
