New Delhi : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा शर्मा ने सोमवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पड़ोसी देश गए थे। उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि गोगोई ने भारत की राफेल लड़ाकू विमान खरीद योजना का भी विरोध किया था।

सीएम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,
“गौरव गोगोई आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। और वही व्यक्ति देश की सुरक्षा को मज़बूत करने वाली राफेल डील का विरोध कर रहा था। अगर मेरा एक भी शब्द ग़लत साबित हो जाए, तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।”

मुख्यमंत्री ने अपने बयान को “पूरी तरह तथ्यों पर आधारित” बताया और गोगोई से सार्वजनिक रूप से जवाब देने की मांग की। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वे संबंधित दस्तावेज़ और प्रमाण सामने लाएंगे।

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस बयान को “राजनीतिक स्टंट” बताया और कहा कि यह ध्यान भटकाने की कोशिश है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “अगर मुख्यमंत्री के पास सबूत हैं, तो वे अदालत में पेश करें। सार्वजनिक मंच से इस तरह के आरोप लगाना गैर-जिम्मेदाराना है।”
