साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के हबीबपुर इमामबाड़ा के समीप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर दियारा गई बारातियों के साथ लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का पक्ष के तीन लोगों के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल करने का एक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हबीबपुर इमामबाड़ा से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज बाबूपुर दियारा बारात गई हुई थी जहां दोनों पक्षों में जेवर को लेकर कुछ कहा सुनी होने लगा।
उधर बात इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट पर आ गया और लड़का पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही घायल शिकायत हेतु नगर थाना पहुंचे जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। उधर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. ऋतुराज ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को घर भेज दिया। वही घायल रुखसार प्रवीण ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वो अपने भाई का बारात अपने बारातियों को साथ लेकर महादेवगंज बाबूपुर दियारा गई हुई थी। जहां लड़की को सोने का कान की बाली पहना रहे थे कि तभी वहां लड़की पक्ष के कुछ लोग कहने लगा कि ये सोने नहीं सिटी गोल्ड का जेवर है। इसी दौरान लड़की पक्ष वालों ने उनलोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। वही नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।