पूर्वी सिंहभूम जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में पिता-पुत्री की जोड़ी का जलवा, फैमिली डबल्स का खिताब किया अपने नाम

SHARE:

Jamshedpur : घाटशिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. इंदल पासवान और उनकी पुत्री पल्लवी भारती ने पूर्वी सिंहभूम जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के फैमिली कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया।

यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 25 से 27 जुलाई तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मोहन आहूजा स्टेडियम, जमशेदपुर में आयोजित हुई। इसमें अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19, मिक्स डबल्स, मेंस और विमेंस सिंगल्स व डबल्स, फैमिली डबल्स जैसी कई कैटेगरीज में मुकाबले हुए।

फैमिली डबल्स के उपविजेता सालगाझरी के हेनरी कुल्लू और उनकी पुत्री अंशिका कुल्लू रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसएसपी पीयूष पांडे ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

पल्लवी भारती, जो घाटशिला के श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर में कक्षा 8 की छात्रा हैं, अपने पिता के साथ नियमित अभ्यास करती रही हैं। इस उपलब्धि पर परिवार और महाविद्यालय में खुशी का माहौल है।

Leave a Comment