जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता कपिल निरंजन तिग्गा से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर हाल ही में क्षेत्र में कराए गए विद्युत कार्यों के लिए आभार प्रकट किया।
गुलाब बाग और जवाहर नगर में ट्रांसफार्मर लगने से मिली राहत
अंसार खान ने कहा कि गुलाब बाग, जवाहर नगर रोड नंबर 13 और आसपास के क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर लगाए जाने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। इन बस्तियों में लंबे समय से लो-वोल्टेज और ओवरलोडिंग की समस्या बनी हुई थी, जिससे ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाते थे और झम्पर उड़ा करते थे। ट्रांसफार्मर लगने के बाद अब लोगों ने चैन की सांस ली है।
बचे हुए इलाकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
साथ ही अंसार खान ने मानगो विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपकर उन क्षेत्रों की भी जानकारी दी जहां अभी तक विद्युत व्यवस्था अधूरी है। उन्होंने बताया कि:
जवाहर नगर रोड नंबर 9, कुटकुट डूंगरी,
बागान शाही क्रॉस रोड नंबर 9,
फजल कॉलोनी (रोड नंबर 14),
क्रॉस रोड नंबर 14A,
इन सभी क्षेत्रों में अब तक बिजली की केबल नहीं लगाई गई है, जिससे वहां के लोग परेशान हैं।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वारिस कॉलोनी में दो महीने से बिजली के पोल रोड पर ही पड़े हुए हैं, जिनकी जल्द से जल्द स्थापना होनी चाहिए। इसी क्षेत्र में लगे दो पुराने 100 KVA ट्रांसफार्मर अब जर्जर अवस्था में हैं। उन्हें हटाकर 200 KVA क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं ताकि भविष्य में ओवरलोडिंग की समस्या न हो।
कार्यपालक अभियंता ने दिया समाधान का आश्वासन
कार्यपालक अभियंता कपिल निरंजन तिग्गा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा और जहां जरूरत है वहां नई बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में कई गणमान्य लोग रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोगों में:
महिला कांग्रेस कमेटी से रश्मि निगार,
समाजसेवी राजाराम पंडित,
वारिस कॉलोनी मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद इसरार,
वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद नसीम खान,
मोहम्मद इफ्तिखार, नूर आलम, मोहम्मद आदिल खान आदि शामिल रहे।
