जमशेदपुर, संवाददाता:
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी और यातायात अधिकारियों से मिलकर जिले में व्याप्त जनहित समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पार्टी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा।
डीटीओ से मुलाकात:
जिला कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधियों ने जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार से मुलाकात कर प्रमुख परिवहन समस्याओं को साझा किया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिले में वाहन मालिकों के लिए पाँच वर्षीय परमिट शुल्क की एकमुश्त जमा राशि अत्यधिक बोझिल साबित हो रही है। साथ ही, चेकिंग प्रक्रिया के दौरान वाहन चालकों पर अत्यधिक जुर्माना लगाया जा रहा है, जिससे आम जनता में भय का माहौल बन रहा है।
प्रतिनिधियों ने यह भी मांग की कि बसों में महिलाओं, दिव्यांग और जनप्रतिनिधियों के लिए सीट आरक्षित की जाए और छोटे व मध्यम व्यवसायिक वाहनों पर जुर्माने और टैक्स से संबंधित निपटान को सरल बनाया जाए। डीटीओ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और ऑनलाइन प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर ध्यान दिया जाएगा।
यातायात समस्याओं पर ध्यान:
पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आरक्षी उपाधीक्षक यातायात नीरज से भी मुलाकात की और जमशेदपुर के मुख्य मार्गों पर जाम और यातायात समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधियों ने बिष्टूपुर बाजार, साकची स्ट्रेट माइल रोड, गोलचक्कर, टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर, वीर कुंवर सिंह चौक, जुगसलाई फाटक, रांग साईट, डायग्नल रोड चौक और अन्य प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की गंभीर स्थिति के बारे में बताया।प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि ट्रक, ट्रेलर और बड़ी बसों के अव्यवस्थित पार्किंग को नियंत्रित किया जाए और प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस को नियमित नियुक्त कर यातायात को सुचारू बनाया जाए। साथ ही आम जनता, दुकानदारों और वाहन चालकों के बीच जागरूकता अभियानचलाकर ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
इस बैठक में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के साथ वरिष्ठ नेताओं राजकिशोर यादव, रियाजुद्दीन खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, रईस रिजवी छब्बन, जसवंत सिंह जस्सी, फिरोज खान, रेयाज खान, संजय सिंह आजाद, रजनीश सिंह, गुरदीप सिंह, राजा सिंह, राजपूत सुल्तान अहमद, अमर कुमार मिश्रा, पवन कुमार ओझा, नालनी सिंह, आशीष ठाकुर, सुदर्शन तिवारी, रणजीत सिंह, रंजीत झा, एसपी सिंह, अजय दास, अखिलेश यादव, सनी सिंह, निखिल कुमार, सुशील घोष, शमशेर आलम, सतीश कुमार, दिनेश कुमार, लकी शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।