सिद्धगोड़ा 10 नंबर बस्ती में माँ दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन, मुखी समाज की रही गरिमामयी उपस्थिति

SHARE:

Jamshedpur : सिद्धगोड़ा 10 नंबर बस्ती में माँ दुर्गा पूजा पंडाल के भूमि पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन मुखी समाज के नेतृत्व में किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अगुवाई बस्ती के मुखिया श्री संदीप मुखी ने की। भूमि पूजन में अतिथि के रूप में शामिल हुए विशिष्टजन ने माँ दुर्गा से पूजा आयोजन की सफलता, बस्ती की सुख-समृद्धि और समाज के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

कमलेश मुखी, देवेन मुखी, गोविंद मुखी, तरुण मुखी, गणेश मुखी, महादेव मुखी, कृष्णा मुखी, निर्मल आनंद प्रसाद, शंकर मुंडा, सोमनाथ सिन्हा, देवेश मुखी, मनोज मुखी, कबीर मुखी, शिव प्रसाद मुखी, दुर्गा बाग, रामदास हाथी, रोहित मुखी, दास देवराज मुखी, बसंत भैया, निशु मुखी, समीर मुखी, पंकज मुखी, अंगद मुखी और संतोष मुखी।

पूरे कार्यक्रम में भक्तिभाव और उल्लास का माहौल रहा। सभी ने एक साथ मिलकर माँ दुर्गा से इस वर्ष के पूजा महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की प्रार्थना की। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया और सामूहिक भोज के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment