Jamshedpur : जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित समर कैंप 2025 के दसवें दिन आज बच्चों के लिए चित्रांकन (ड्राइंग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया और अपनी कल्पनाशक्ति व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता को आयु के आधार पर वर्गीकृत किया गया था।
यूकेजी और एलकेजी के बच्चों को गमले में लगे फूल का चित्र बनाने का विषय दिया गया।
कक्षा आठवीं तक के बच्चों को उपयुक्त स्तर के टॉपिक्स दिए गए।
कक्षा आठवीं से ऊपर के बच्चों को पेड़ पर बैठी चिड़िया का चित्र बनाकर उसे सुंदर रूप देने को कहा गया।

प्रतियोगिता की समयावधि एक घंटे निर्धारित की गई थी। इस दौरान बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह से चित्र बनाए। प्रतियोगिता के दौरान अभिभावकों की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही, जो बच्चों को प्रोत्साहित करते दिखे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जे. बेहरा ने जानकारी दी कि समर कैंप के 22 दिवसीय कार्यक्रम के दसवें दिन चित्रांकन के साथ-साथ अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। उन्होंने कहा, “इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में छुपी हुई रचनात्मक प्रतिभा को उजागर करना है। बच्चे कल्पनाशील होते हैं, और चित्रों के माध्यम से वे अपनी सोच को अभिव्यक्त करना सीखते हैं। हमें विश्वास है कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे।”

प्रतियोगिता में सफल और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को समर कैंप के समापन समारोह में सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।