Jamshedpur : आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एसडीएम धालभूम चंद्रजीत सिंह और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलों को आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के प्रावधानों की जानकारी दी और निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है, अतः सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए इसका पालन अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि —
किसी भी सभा, जुलूस या रैली के आयोजन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है।
पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाने से पहले भवन स्वामी की लिखित अनुमति प्राप्त करें।
प्रचार वाहनों के लिए भी प्रशासन से अनुमति आवश्यक होगी।
सोशल मीडिया प्रचार केवल प्रमाणित अकाउंट से करें और प्रसारण से पहले एमसीएमसी कोषांग से प्रमाणीकरण प्राप्त करें।
धर्म, जाति, भाषा या समुदाय के आधार पर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किसी भी रूप में न किया जाए।
सरकारी भवनों या सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति प्रचार सामग्री लगाना वर्जित है।
मतदाताओं को धन, उपहार, शराब या अन्य वस्तु का वितरण पूर्णतः निषिद्ध है।
सरकारी मशीनरी, वाहन या कर्मचारी का चुनावी कार्य में उपयोग सख्त मना है।
किसी भी दल या प्रत्याशी के विरुद्ध अपमानजनक या भड़काऊ बयान देने से बचें।
श्री सत्यार्थी ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन पर निगरानी के लिए विशेष कोषांग और उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं, जो त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को सहयोग और निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्धता दोहराई।
