“झूठ और नफरत की पत्रकारिता का करें विरोध” – आनन्द बिहारी दुबे
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को साकची थाना पहुँचकर DD न्यूज़ के वरिष्ठ एंकर अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के अनुसार, 8 मई को प्रसारित टीवी कार्यक्रम “दो टूक” में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि एंकर द्वारा कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान समर्थक और कांग्रेस अध्यक्ष को ‘गद्दार’ के रूप में चित्रित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण, भ्रामक और तथ्यहीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह रिपोर्टिंग न केवल कांग्रेस की छवि धूमिल करने का प्रयास थी, बल्कि सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भी क्षति पहुँचाने वाली थी।

आनन्द बिहारी दुबे ने कहा, “यह प्रेस की स्वतंत्रता का खुला दुरुपयोग है। कांग्रेस पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि वह भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ी है और पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।”

उन्होंने मांग की कि इस प्रकार की “भड़काऊ रिपोर्टिंग” की निष्पक्ष जांच हो ताकि सच्चाई सामने आ सके। साथ ही, उन्होंने मीडिया की विश्वसनीयता को बचाने के लिए झूठ और नफरत आधारित पत्रकारिता के विरोध की अपील की।

प्राथमिकी दर्ज कराने के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें प्रदेश सचिव सुरेश धारी, के.के. शुक्ल, अधिवक्ता राहुल गोस्वामी, दुर्गा प्रसाद, सुशील घोष, जसवंत सिंह जस्सी, धर्मा राव, संतोष सिंह, शिबू सिंह समेत दर्जनों नेता शामिल थे।