भारी बारिश से क्षतिग्रस्त पथ और पुल-पुलियों का उपायुक्त ने लिया संज्ञान, सभी इंजीनियरिंग विभागों को डीपीआर सौंपने का निर्देश

SHARE:

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई संपर्क पथों, पुल-पुलियों एवं ग्रामीण सड़कों को नुकसान पहुंचा है। इन परिस्थितियों को देखते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के यांत्रिकी विभागों को त्वरित सर्वेक्षण कर डीपीआर (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) तैयार करने का निर्देश जारी किया है।

उपायुक्त के आदेशानुसार, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग सहित अन्य सभी इंजीनियरिंग एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में संपर्क पथ, पुल-पुलियों आदि की भौतिक स्थिति का निरीक्षण करें और जहां मरम्मत या पुनर्निर्माण की आवश्यकता हो, वहां की डीपीआर 1 जुलाई 2025 तक प्रस्तुत करें।

इस कार्य के सफल और समन्वित निष्पादन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर कार्य को प्राथमिकता दें।

उपायुक्त श्री सत्यार्थी ने कहा कि यह पहल मानसून के मौसम में आम जनता की सुरक्षा, सुचारु आवागमन और आवश्यक आधारभूत संरचना की स्थिति को दुरुस्त करने की दिशा में उठाया गया कदम है।

Leave a Comment

और पढ़ें