उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी नागरिकों की समस्याएं, समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश

SHARE:

Jamshedpur : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्राप्त आवेदनों पर उन्होंने शीघ्र एवं समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।

नागरिकों द्वारा दिए गए आवेदनों में पारिवारिक पेंशन, दिव्यांगजन को लाभ, चौकीदार नियुक्ति संबंधी जानकारी, पेयजल, आवास, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों से जुड़े ज्ञापन शामिल रहे।

मौके पर उपायुक्त ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया, वहीं शेष आवेदनों पर विभागीय पदाधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों से संबंधित समस्याओं एवं सुविधाओं पर प्राथमिकता के आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों को त्वरित राहत मिल सके।

Leave a Comment