Jamshedpur : दलमा क्षेत्र में इको-सेंसिटिव ज़ोन के नाम पर आदिवासी परिवारों को जबरन हटाने की कथित सरकारी योजना के खिलाफ एक बड़ी जनआंदोलन की घोषणा की गई है। दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच (कोल्हान) के नेतृत्व में 1 जुलाई 2025, सुबह 11:30 बजे से उपायुक्त कार्यालय, जमशेदपुर के समक्ष जनविरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
इस विरोध में कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में आदिवासी परिवार, सामाजिक कार्यकर्ता, जनसंगठन और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदर्शन का उद्देश्य जंगलों में सदियों से रह रहे आदिवासी समुदाय के जल, जंगल, जमीन और जीवन की रक्षा सुनिश्चित करना है।
क्या है मुद्दा?
दलमा के वनक्षेत्रों में रहनेवाले आदिवासियों का आरोप है कि “इको-सेंसिटिव ज़ोन” की आड़ में उन्हें उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। कई स्थानों पर कथित तौर पर ग्राम सभाओं की सहमति के बिना, ज़मीन खाली कराने, घर गिराने और पुनर्वास के बगैर विस्थापन की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें:
1. दलमा इको-सेंसिटिव ज़ोन के तहत की जा रही सभी ज़मीनी कार्यवाहियां तत्काल रोकी जाएं।
2. सभी प्रभावित परिवारों को सम्मानजनक, सुरक्षित और स्थायी पुनर्वास प्रदान किया जाए।
3. ग्राम सभा की सहमति के बिना कोई निर्णय न लिया जाए – संविधान और वनाधिकार कानून का पालन हो।
प्रमुख सहयोगी संगठन:
झारखंड ग्राम सभा सुरक्षा मंच
आदिवासी भूमि मुंडा युवा संगठन, कोल्हान
आदिवासी सम्प्रभुता समिति, चांडिल अनुमंडल
स्वराज सोशियो इकनॉमिक एंड रिसर्च सेंटर
झारखंड जनतांत्रिक महासभा
आदिवासी जन मंच
बिरसा सेना
इन संगठनों ने संयुक्त रूप से प्रशासन को चेताया है कि यदि ज़मीनी कार्यवाही नहीं रोकी गई तो आंदोलन को राज्यव्यापी रूप दिया जाएगा।