बरहरवा: नगर पंचायत क्षेत्र के कुशवाहा टोला स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर में रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गीत और कॉमेडी की शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। उधर कार्यक्रम में बतौर अतिथि निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, शिक्षक जयकांत महतो और संजय महतो, कोचिंग संचालक मुकेश कुशवाहा तथा फुलेश्वरी देवी शामिल हुए। जहां नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। इसमें कशिश मिश्रा ने प्रथम, अंकुश मंदीप डांस ग्रुप ने द्वितीय और अभिनव आनंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर विजेताओं को अतिथियों द्वारा शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अंकुश, ज्योति, अनुराधा, श्रेया, माधुरी, कशिश और सिंटू समेत कई प्रतिभाशाली बच्चों को विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल, कॉपी और कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। वही मौके पर अतिथियों ने बच्चों की सांस्कृतिक व शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उधर कार्यक्रम को सफल बनाने में माधुरी, पूजा, अनुप्रिया, ज्योति, अंजलि और श्वेता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
