जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी की अगुवाई में जल संकट को लेकर एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मुलाकात की। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बागबेड़ा ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजना सहित गोविन्दपुर और परसुडीह जलापूर्ति योजनाओं की धीमी प्रगति एवं विसंगतियों को लेकर दो मांग पत्र सौंपे। प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर जवाब देते हुए कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने भरोसा दिलाया कि एक माह में आंशिक और दो माह में पांचों जलमीनारों से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत बागबेड़ा, करनडीह, खासमहल, हरहरगुट्टू, किताडीह समेत अन्य क्षेत्रों के दो लाख से अधिक लाभुकों को जल्द ही जलापूर्ति मिलने लगेगी।
कार्यपालक अभियंता ने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग के पास बजट की कोई कमी नहीं है और काम में देरी का कारण कुछ तकनीकी अड़चनें, जैसे रेलवे लाइन के नीचे पाइप बिछाने का कार्य, हैं जो शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सपड़ा में इंटक वेल का काम पूरा हो गया है, ट्रांसफार्मर लगाकर मोटर चालू करने की प्रक्रिया भी चल रही है। संवेदक को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करें। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने विभाग से साफ शब्दों में कहा कि यदि वादा के अनुरूप कार्य में कोई विलंब होता है तो वे मुख्यमंत्री और मंत्री से मिलकर मामले को उठाएंगे।

गोविन्दपुर और परसुडीह जलापूर्ति योजना पर भी उठे सवाल
प्रतिनिधिमंडल ने गोविन्दपुर जलापूर्ति योजना में पाइपलाइन अधूरी रहने, कम दबाव से जलापूर्ति और कई घरों में अब तक पानी नहीं पहुंचने की शिकायत दर्ज की। परसुडीह के मां वैष्णवी अपार्टमेंट में ₹10,000 जमा करने के बावजूद जल कनेक्शन न मिलने का मामला भी जोरशोर से उठाया गया। इन मुद्दों पर कार्यपालक अभियंता ने संज्ञान लेते हुए कनीय अभियंता को स्थल निरीक्षण कर समस्या समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही गोविन्दपुर क्षेत्र की देखरेख की जिम्मेदारी कांग्रेस उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव को दी गई।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे नेता
इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव देबू चटर्जी, राकेश तिवारी, के.के. शुक्ल, राजा ओझा, राजकिशोर यादव, कमलेश पांडेय, ज्योति मिश्रा, संजय सिंह आज़ाद, शशि कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह, अनिरुद्ध पुरी, नारायण डे, अजय पांडेय, सनी सिंह, धर्मा राव, के.डी. मुंडा, सुदर्शन तिवारी, अजय महतो, अजय शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे। जिलाध्यक्ष ने अंत में कहा कि कांग्रेस जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों से लेकर प्रशासन तक आवाज़ उठाती रहेगी और जब तक हर घर तक पानी नहीं पहुंचेगा, पार्टी चैन से नहीं बैठेगी।