अंबा प्रसाद को धमकी-गाली गलौज मामले में कांग्रेस का उबाल, ज्ञापन सौंपा

SHARE:

घाटशिलाकांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव व हजारीबाग की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद को फोन पर गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के प्रेस प्रवक्ता शमशेर खान ने अनुमंडल कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर भाजपा सांसद सी.एस. रमेश से जुड़ी अवैध माइनिंग कंपनी रित्विक फाउंडेशन के एमडी पर कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा केवल “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देकर दिखावा करती है, जबकि हकीकत में उनके नेता महिलाओं का सम्मान नहीं करते। कांग्रेस ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, जिसमें हजारीबाग जिला प्रशासन की भूमिका भी शामिल है।

नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और जोरदार आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में शमशेर खान, जिला सचिव हिंदू राम हांसदा और वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें