Congress Protest : जमशेदपुर प्रखंड परिसर में घटिया भवन निर्माण पर कांग्रेस का विरोध, जिलाध्यक्ष दुबे ने उठाई जांच की मांग

[the_ad id="14382"]

Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं स्टाफ के लिए निर्माणाधीन आवासीय भवन की गुणवत्ता पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने गंभीर आपत्ति जताई है। कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, जमशेदपुर से मिलकर निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने आरोप लगाया कि भवन निर्माण में मानक सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है और कार्य में गंभीर स्तर की अनियमितता सामने आई है। उन्होंने कहा, “निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब है। अगर समय रहते इसे नहीं रोका गया, तो भविष्य में भवन को नुकसान होगा और सरकार को राजस्व की हानि झेलनी पड़ेगी।”

निर्माण में देरी और राशि निकासी पर भी उठे सवाल

दुबे ने बताया कि निर्माण कार्य की तय अवधि मार्च 2025 थी, लेकिन संवेदक ने कार्य अधूरा छोड़ते हुए मनमाने ढंग से राशि की निकासी कर ली है। उन्होंने संदेह जताया कि यह सब विभागीय सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की मिलीभगत से हो रहा है, जिससे सरकार की छवि को ठेस पहुंच रही है।

संयुक्त निरीक्षण की मांग, तकनीकी टीम भेजने का आश्वासन
जिलाध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता से आग्रह किया कि भवन की गुणवत्ता का संयुक्त निरीक्षण किया जाए, जिस पर उन्हें आश्वासन मिला कि जल्द ही तकनीकी विशेषज्ञों की टीम गठित कर निरीक्षण की सूचना दी जाएगी।

इस पूरे मामले को लेकर दुबे ने कहा कि यह विषय बेहद गंभीर है और यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल विभागीय मंत्री और सचिव से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि “सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक ईमानदारी से पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है, और अभियंताओं की मिलीभगत से संसाधनों की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]