Chakardharpur : महिलाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने के उद्देश्य से खेल समिति चिड़िया के तत्वावधान में गांधी मैदान, चिड़िया में सोमवार को एकदिवसीय महिला नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न इलाकों से आई कुल आठ टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड झामुमो अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, अतिविशिष्ट अतिथि चिड़िया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी तथा विशिष्ट अतिथि सहायक अवर निरीक्षक अशोक विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया।
पहला मुकाबला टारगेट एफसी सीकेपी और किरीबुरू टीम के बीच खेला गया, जिसमें टारगेट एफसी सीकेपी ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों ने रोमांचक मुकाबलों का आनंद लिया।
फाइनल मुकाबले में ड्रेगन एफसी चाईबासा ने टारगेट एफसी सीकेपी को 1-0 से पराजित कर विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि रंजीत यादव ने विजेता टीम को ₹15,000 की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की।
अतिविशिष्ट अतिथि वाहिद अंसारी ने रनर-अप टीम को ₹10,000 और ट्रॉफी, जबकि विशिष्ट अतिथि अशोक विश्वकर्मा ने तीसरे स्थान पर रही नेहा इलेवन चिड़िया टीम को ₹5,000 की प्रोत्साहन राशि दी।
व्यक्तिगत पुरस्कार:
बेस्ट गोलकीपर: सुमीरा (नेहा इलेवन चिड़िया)
बेस्ट ऑफ द सीरीज: सुनीता हेंब्रम (सीकेपी एफसी)
बेस्ट स्कोरर: खुशबू हेसा (ड्रेगन एफसी चाईबासा)
अपने संबोधन में रंजीत यादव ने कहा, “महिलाओं के खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने में ऐसे आयोजन अत्यंत सराहनीय हैं। इससे महिला खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार होता है। हारने वाली टीमों को भी अभ्यास जारी रखना चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं के उत्थान और खेल विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
वहीं ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने कहा, “आज महिलाएं शिक्षा और खेल दोनों ही क्षेत्रों में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। शिक्षित और स्वस्थ महिला ही समाज के विकास की आधारशिला होती है।”
कार्यक्रम की सफलता में थॉमस लागुरी, किरण दास, संतोष पांडे, ज्योतिष गोपाल तांती और पॉवेल होरो सहित समिति के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
