नवभारत निर्माण संस्थान, चास बोकारो द्वारा भूमापाक आमीन सर्वे प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण सम्पन्न

SHARE:

जमशेदपुर:- नवभारत निर्माण संस्थान चास बोकारो द्वारा संचालित भूमापाक आमीन सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रखंड परिसर में हुआ। इस अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुमित प्रकाश, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार एवं प्रखंड प्रमुख सुश्री पानी सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

395 प्रशिक्षुओं को मिली सफलता

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 395 प्रशिक्षुओं ने सफलता प्राप्त की। इनमें से 70 अभ्यर्थियों ने प्रथम श्रेणी, 190 अभ्यर्थियों ने द्वितीय श्रेणी तथा 135 अभ्यर्थियों ने तृतीय श्रेणी हासिल की।यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु अब स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। साथ ही सरकारी एवं गैर-सरकारी विभागों में नियुक्त होकर वे भूमि मापी (Surveyor), आमीन, भूअभिलेख अधिकारी इत्यादि पदों पर कार्य करने के लिए पात्र हो गए हैं।

प्रशिक्षण प्रभारी ने दिलाया आत्मविश्वास

पूरा प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी श्री प्रभुसंकर सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने प्रशिक्षुओं को भूमि सर्वेक्षण, नक्शा निर्माण, मापतौल की तकनीक, रिकॉर्ड संधारण और फील्ड प्रैक्टिकल की गहन जानकारी दी। प्रशिक्षुओं ने बताया कि इस प्रशिक्षण ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने की नई राह दिखाई है।

अतिथियों का संबोधन

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुमित प्रकाश ने कहा कि –
“इस प्रकार का प्रशिक्षण ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। इससे न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि समाज को कुशल सर्वेक्षक भी प्राप्त होंगे।”

अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार ने इसे कैरियर और रोजगार की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि प्रशिक्षु अब सरकारी योजनाओं एवं विभागीय कार्यों में योगदान दे सकेंगे।

वहीं प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने कहा कि –
ग्रामीण युवाओं को इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। यह प्रशिक्षण उनके भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

प्रशिक्षुओं के अनुभव

कई सफल अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। उनका कहना था कि इस प्रशिक्षण ने उन्हें व्यावहारिक ज्ञान देने के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाया है। अब वे रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ सकेंगे।