Jamshedpur : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब चाकुलिया क्षेत्र से सैकड़ों कांवड़ियों का जत्था बहरागोड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर चित्रेश्वर के लिए रवाना हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक समीर कुमार महंती ने स्वयं कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में शामिल कांवड़िए “बोल बम” के जयकारों के साथ उत्साह और उमंग से सराबोर थे। कांवड़िए विभिन्न गांवों — जरडीहा, दखिनाशोल, धोबाशोल, भातकुंडा, रंगामटिया, सारपुरा, बालुकबिंदा, जोड़सा काशियाबेरा, भंडारू, बिहारीपुर और जोड़ाम — से एकत्र होकर पवित्र यात्रा पर निकले।
इस मौके पर झामुमो के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनमें साहेब राम मंडी, श्याम मंडी, राम बास्के, मुखिया आलोबती बास्के, गौतम दास, मिथुन कर, बापी राय, अरभेंदु नायक, मनोज महतो, तापस दास और संजय गोप शामिल थे।
विधायक महंती ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “श्रावण मास भक्ति, आस्था और शिव आराधना का महीना है। मैं सभी कांवड़ियों की यात्रा मंगलमय और सुरक्षित होने की कामना करता हूं।”
—
Slug (English): Chakulia-Kanwar-Yatra-Sameer-Mahanti-FlagOff
