कांड्रा, सरायकेला: कांड्रा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक बार फिर अपराधियों ने अपनी दुस्साहसिक हरकत से सनसनी फैला दी। कांड्रा मोड़ के समीप करीब 7:30 बजे तीन अपराधियों ने एक स्थानीय कारोबारी चित्तरंजन मंडल को गोली मार दी। गोली कारोबारी के कमर और जांघ के बीच लगी है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल चित्तरंजन को तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार, तीनों हमलावर एक ही बाइक पर सवार थे। वे चित्तरंजन की दुकान पर पहुंचे और किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद अचानक गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सरायकेला की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हालांकि अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह घटना पिछले महीने 19 अप्रैल को हुए सीमेंट व्यवसायी संजय बर्मन पर हमले की याद ताजा कर देती है, जब अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर दिनदहाड़े गोली चलाई थी। वह मामला अभी तक अनसुलझा ही है। लगातार हो रही वारदातों से क्षेत्र के व्यवसायियों और आम लोगों में दहशत है। वहीं, पुलिस की निष्क्रियता और जांच प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं।
