Jamshedpur : साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज पर हुए पुलिस लाठीचार्ज की घटना को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे आदिवासी अस्मिता पर सीधा हमला बताया है।
सुधांशु ओझा ने कहा कि हूल क्रांति की धरती भोगनाडीह में शांतिपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे वीर शहीदों के वंशजों और ग्रामीणों पर जिस तरह पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया, वह झामुमो-कांग्रेस सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता का परिचायक है। यह घटना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि वीर शहीदों के बलिदान का घोर अपमान भी है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अबुआ सरकार का असली चेहरा सामने आ चुका है। एक ओर वे आदिवासियों के हितैषी होने का दावा करते हैं और दूसरी ओर उनके गौरव, सांस्कृतिक पहचान और संवेदनशील परंपराओं को कुचलते हैं।”
भाजपा आदिवासियों के साथ, सरकार से की कार्रवाई की मांग
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना अंग्रेजी हुकूमत की याद दिलाती है, जब सिदो-कान्हू जैसे शहीदों ने दमनकारी सत्ता के विरुद्ध बिगुल फूंका था। उन्होंने चेतावनी दी कि झामुमो-कांग्रेस सरकार का यह अहंकार और बर्बरता उनके राजनीतिक पतन का कारण बनेगा।”
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि
दोषी अधिकारियों पर अविलंब कड़ी कार्रवाई की जाए।
घायल ग्रामीणों को समुचित मुआवजा और चिकित्सा सुविधा दी जाए।
सुधांशु ओझा ने कहा कि भाजपा आदिवासी समाज के सम्मान, अधिकार और विरासत की रक्षा के लिए हर मंच पर संघर्ष करती रहेगी।”