Jamshedpur : बिरसानगर जोन नंबर 6 में रविवार को लेट सचू कोया मेमोरियल एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बिरसा सपोर्टिंग क्लब द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन झामुमो युवा नेता प्रहलाद लोहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
कार्यक्रम का संचालन झामुमो सिदगोड़ा उपाध्यक्ष बड़े भैया रामू हेंब्रम और उनकी टीम ने किया। इस टूर्नामेंट में दूर-दराज से आए खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर प्रकाश उरांव, संतोष साडिल, अमूल्य कर्मकार, शंकर कर्मकार, शिव शंकर सिंह, सुदर्शन सोय, बिलसन किस्पोटो, कुलम सुरीन, कोमल कोया, सरत चंद सरदार, राजेन, कमाल, बंदी, मनोरंजन, रविदास, सुबोध रविदास, सोनू भाई डी, रवि राव समेत झामुमो के कई युवा साथी और क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
