बरहेट: प्रखंड क्षेत्र के बरहेट बाजार स्थित सभी तीन लाइसेंसी सरकारी शराब दुकान का स्टॉक जांच गुरुवार को साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर किया गया। इस दौरान उत्पाद विभाग एवं बरहेट बीडीओ सह सीओ अंशु कुमार पांडे के नेतृत्व में सभी शराब दुकानों को जांच कर स्टॉक का मिलान किया गया। इस दौरान रजिस्टर की जांच की गयी और सभी दुकानों में रखे हुए शराब का भी मिलान किया गया। उधर सीओ अंशु कुमार पांडे ने बताया कि अभी अगले आदेश तक शराब दुकान बंद रहेगी जहां फिलहाल सभी का स्टॉक मिलान करने के बाद रिपोर्ट भेज दी जाएगी। वही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह जांच शराब दुकानों की पारदर्शिता बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की जा रही है। इस मौके पर कई विभागीय कर्मी मौजूद थे।
