बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती ने कुडीशोल गांव में पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

जमशेदपुर, 26 अप्रैल 2025: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए माननीय विधायक श्री समीर कुमार मोहंती ने शनिवार को विधायक निधि योजना के तहत बहरागोड़ा प्रखंड के पंचायत पुरानापानी अंतर्गत कुडीशोल गांव में जय सिंह के आवास से प्रारंभ होने वाले पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास और उद्घाटन किया।



इस अवसर पर ग्रामीणों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री मोहंती ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए पथ, पुल, स्कूल, जलापूर्ति जैसी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है और भविष्य में भी जनहित के कार्य लगातार जारी रहेंगे।



शिलान्यास कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, सचिव गुरुचरण मंडी, सनातन सोरेन, मिथुन कर, ग्राम प्रधान राम पद टुडू, शिमाल हांसदा, सोमाई हांसदा, जय सिंह हांसदा, गुरुचरण हांसदा, अर्जुन हांसदा, सालकू हांसदा, निमाई टुडू, राम टुडू, गंध टुडू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।



विधायक मोहंती ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Leave a Comment