बागबेड़ा में सफाई व्यवस्था को लेकर पंचायत प्रतिनिधि गंभीर
Jamshedpur: बागबेड़ा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रही कचरे की समस्या को लेकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जमशेदपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सुमित प्रकाश को एक मांग पत्र सौंपते हुए क्षेत्र में कचरा उठाव का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।
संक्रामक बीमारियों के खतरे को लेकर जताई चिंता
सुनील गुप्ता ने अपने मांग पत्र में उल्लेख किया कि बागबेड़ा और आसपास के इलाकों में नियमित रूप से कचरा नहीं उठाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने भी इस मुद्दे को दो बार विधानसभा में उठाया है।
ग्राम सभा नहीं होने पर ठंडे बस्ते में चला गया मामला
बीते महीनों में बीडीओ सुमित प्रकाश ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ग्राम सभा बुलाने की बात कही थी। ग्राम सभा के माध्यम से कचरा निपटान के लिए स्थान चयन, संचालन व्यवस्था और कार्ययोजना पर चर्चा होनी थी। हालांकि, अब तक ग्राम सभा नहीं हो पाने के कारण यह मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया है।
सुनील गुप्ता की चेतावनी – जल्द समाधान नहीं तो होगा आंदोलन
पंसस सुनील गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि यदि जल्द ग्राम सभा आयोजित कर कचरा उठाव का स्थाई समाधान नहीं निकाला गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। उनका कहना है कि “मिशन बागबेड़ा को स्वच्छ बनाना है, भारत को विश्व गुरु बनाना है” के तहत वे सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं और यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक समस्या का ठोस हल नहीं निकलता।
