बि. ए. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय खेल दिवस का तीन दिवसीय आयोजन सम्पन्न

SHARE:

जमशेदपुर। बि. ए. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BACET) परिसर में 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम था— “एक घंटा खेल के मैदान में”

कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन डॉ. एस. के. सिंह ने किया। प्राचार्य डॉ. एस. के. रॉय एवं योग प्रशिक्षक राजेंद्र देव की विशेष उपस्थिति ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के प्रति जागरूक किया। शुभारंभ सत्र में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी गई और ओलंपिक व पैरालंपिक मूल्यों पर प्रेरक वार्ता आयोजित हुई।

तीन दिनों तक एथलेटिक्स और टीम खेलों का रोमांचक आयोजन हुआ, जिसमें 100 और 200 मीटर दौड़, स्पून रेस, शतरंज, कैरम, वॉलीबॉल, रस्साकशी, कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने पूरे परिसर का माहौल उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।

समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन ने यह संदेश दिया कि खेल केवल फिटनेस ही नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं।

Leave a Comment