Adityapur : आदित्यपुर स्थित ब्राह्मण टोला में इस वर्ष आयोजित होने वाली श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। गुरुवार को पूजा पंडाल स्थल पर भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष छोटू राम, वाइस प्रेसिडेंट गोलू गुप्ता, सेक्रेटरी ओमी राव, साथ ही दीपू कुमार दास, दीपक सिंह, आलोक पांडे, सुमित गोप, अजय, छोटू कुमार, तंतुबाई, चंचल, अनीश, राकेश, विष्णु और अन्य कमेटी सदस्य मौजूद रहे।
श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा आदित्यपुर में वर्ष 2008 से निरंतर आयोजित की जा रही है और यह क्षेत्र की प्रमुख धार्मिक परंपराओं में शामिल हो चुकी है। इस बार का पूजा पंडाल भव्य रूप से सजाया जाएगा, जिसमें आकर्षक लाइटिंग और कलात्मक सजावट मुख्य आकर्षण होंगे। पंडाल का उद्घाटन 19 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।
कमेटी अध्यक्ष छोटू राम ने कहा कि “मां काली शक्ति, साहस और समृद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं। उनकी पूजा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक बल का संचार होता है। मां काली की कृपा से भक्तों के सभी दुख-कष्ट दूर होते हैं और उन्हें सुख-शांति प्राप्त होती है।”
पूजा समिति के सदस्य आयोजन की तैयारियों में पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। आदित्यपुर का यह प्रसिद्ध काली पूजा पंडाल इस बार भी भव्य प्रतिमा और आकर्षक सजावट के साथ श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करेगा।
