आदित्यपुर में पार्किंग यार्ड को कचरा डंपिंग स्थल बनाए जाने पर स्थानीयों का फूटा गुस्सा, निगम को करना पड़ा सफाई

[the_ad id="14382"]

Aditypur  : आदित्यपुर के कल्पनापुरी स्थित नगर निगम कार्यालय के समक्ष बनाए गए वाहन पार्किंग यार्ड को कचरा डंपिंग स्थल बनाए जाने से नाराज़ स्थानीय लोगों ने शनिवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता रंजीत सांडिल के नेतृत्व में नागरिकों ने सुबह-सुबह नगर निगम के कचरा डंपिंग वाहनों का रास्ता रोक दिया और गेट को जाम कर दिया।



प्रदर्शन के चलते शनिवार को घर-घर से कचरा उठाव की प्रक्रिया भी ठप रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई दिनों से नगर निगम द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्र में ही कचरा डंप किया जा रहा है, जिससे दुर्गंध और गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।



रंजीत सांडिल ने बताया कि पहले कचरा शहर से दूर डंप किया जाता था, लेकिन अब उसे लोगों के घरों के पास फेंका जा रहा है। इस फैसले ने स्थानीय निवासियों को नारकीय स्थिति में जीने को मजबूर कर दिया है।



विरोध को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने तत्काल प्रभाव से पूरे क्षेत्र से कचरे की सफाई करवाई और आगे इस तरह की स्थिति न होने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]