मोबाइल चोरी कर भाग रहा था युवक, भीड़ ने धर दबोचा
Adityapur :आदित्यपुर के M-Type Pollution Office क्षेत्र में एक चोर मोबाइल झपटकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से वह पकड़ा गया। आरोपी पल्सर बाइक (JH 05CC 3258) पर सवार था और वारदात को अंजाम देकर फरार होने की कोशिश कर रहा था।
पकड़े गए आरोपी ने बताया अपना नाम, एक साथी हुआ फरार
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम साहेन बेरा बताया है। भीड़ ने उसे पकड़कर तुरंत आदित्यपुर पुलिस के हवाले कर दिया। इस चोरी में उसका एक और साथी शामिल था, जो मौका देखकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के पास से पल्सर बाइक जब्त कर ली है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है। घटना के बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
