About us

समाचार पत्र एवं वेबसाइट हिंदी भाषा की भारत की अग्रणी संगठन प्रकाशन सामग्री में से एक है। हम मोबाइल और डिजिटल प्रकाशन में अग्रणी के रूप में विभिन्न श्रेणियों में सामग्री प्रकाशित करते है और समाचार, ज्योतिष, आध्यात्मिक, धार्मिक और मनोरंजन सामग्री में अग्रणी हैं।
हमारा उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक एवं चटपटी सूचना देना ही नही, बल्कि समाज के समक्ष खबरों को इस ढंग से रखना है कि उनका वैज्ञानिकवाद में रुझान बढे। हम समाज को ऐसी सूचना देना चाहते है, कि वह उन पर गंभीरता से विचार करें, सिर्फ अपडेट रहने के लिए नहीं। हमारा प्रयास है कि सरल किन्तु गम्भीर शब्दों में जनता के हित के लिए जनता की खबरों को जनता के बीच पहुँचाना।

Recent News

Pahalgam terror attack जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया, आतंकवाद का पुतला जलाया और पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक सैन्य कार्रवाई की मांग की जिसमें 27 पर्यटक मारे गए थे।