बरहरवा: चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची की सटीकता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा स्पेशल इंटेंसिव रिविजन ( एसआईआर ) अभियान अब बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में भी जल्द शुरू किया जाएगा। जहां इस विशेष अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी घर घर जाकर योग्य मतदाताओं की पहचान करेंगे। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि मतदाता सूची में कोई अयोग्य या फर्जी मतदाता शामिल न हो। गौरतलब है कि बिहार राज्य में यह प्रक्रिया पहले ही 24 जून, 2025 से शुरू हो चुकी है और चरणबद्ध तरीके से जारी है। उधर बरहरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी कुमार दास ने बताया कि “बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में यह विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी जहां इसकी सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन बहुत जल्द इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।” उधर इस अभियान से मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाने में मदद मिलेगी तथा आगामी चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सकेगी।
