Jamshedpur : जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने गुरुवार को घाटशिला प्रखंड अंतर्गत काशिदा और कालचीति पंचायत क्षेत्रों का दौरा कर अबुआ आवास, जनमन आवास, हेरिटेज विलेज, गोबर गैस, डेयरी विकास और बिरसा हरित ग्राम योजना समेत कई विकास योजनाओं का जमीनी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अपूर्ण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से अबुआ आवास योजना की स्थिति पर उन्होंने कड़ी निगरानी रखने और लापरवाह लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जिन लाभुकों ने प्रथम, द्वितीय या तृतीय किस्त की राशि प्राप्त कर ली है, लेकिन 60 दिन या उससे अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्लिंथ, लिंटर या पूर्ण आवास का जियो टैग नहीं कराया है, उनकी जिम्मेदारी पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवकों को सौंपी गई है। प्रत्येक को 50-50 लाभुकों की जिम्मेदारी दी गई है, जिनका प्लिंथ निर्माण सात दिनों में पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।
उप विकास आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य समय पर नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में बड़ाखुर्शी के जनसेवक मानस पाल और कलचीति पंचायत के पंचायत सचिव लक्ष्मी कांत महतो का वेतन स्थगित करने का निर्देश भी बीडीओ को दिया गया।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों — मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्यों — से अपील की कि वे योजनाओं की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएं और लाभुकों को प्रेरित कर कार्य पूर्ण कराएं। निरीक्षण और समीक्षा बैठक में प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, पीओ मनरेगा, जिला समन्वयक (आवास), जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
