Jamshedpur : झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति ने गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले का दौरा किया और जिले के विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। समिति ने विकास योजनाओं के साथ-साथ जनहित से जुड़े मुद्दों पर विशेष जोर दिया।
बैठक के दौरान समिति ने वन विभाग को निर्देश दिया कि हाथियों के प्रकोप से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक बचाव उपाय सुनिश्चित किए जाएं तथा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और सहायक उपकरण तुरंत वितरित किए जाएं।
खनन विभाग को अवैध खनन और खनिजों के अनधिकृत परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
उत्पाद विभाग को निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों पर त्वरित जांच और कार्रवाई करने को कहा गया। वहीं, नगर निकाय एवं वन प्रखंड को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज करने और आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभुकों को स्वास्थ्य कार्ड से जोड़ने के निर्देश मिले, जबकि परिवहन विभाग को ग्रामीण सड़कों पर भारी वाहनों के परिचालन से हो रहे नुकसान पर औचक निरीक्षण और सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया।
पशुपालन विभाग को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच पशुओं का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
समिति ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और आपसी समन्वय बनाए रखें ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
