Chandil: चांडिल मुख्य बाजार में मंगलवार को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत हुई, जब विधायक सविता महतो ने विधिवत फीता काटकर श्री श्याम मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के मौके पर मेडिकल स्टोर के संचालक ने विधायक सविता महतो का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि श्री श्याम मेडिकल स्टोर की शुरुआत चांडिल के नागरिकों के लिए स्थानीय स्तर पर सुलभ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि इस मेडिकल स्टोर के खुलने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की नई शुरुआत होगी। यह न केवल दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा, बल्कि आपात स्थिति में मरीजों को त्वरित राहत भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा एवं झामुमो केंद्रीय सदस्य चारुचांद किस्कू, ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, विधायक की पुत्री श्रुति महतो, चांडिल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी, राजीव साव, कुसुम खेतान, रत्नाकर खेतान, कौशिक खेतान, जसवंत कुमार, आयुष कुमार, रिशु कुमार, रोहन कुमार और हर्ष कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का माहौल उत्साह और उमंग से भरा रहा, वहीं स्थानीय लोगों ने विधायक सविता महतो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कदम से चांडिल में स्वास्थ्य सुविधा का एक नया अध्याय जुड़ गया है।
