नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह पर उंगली उठाना नाइंसाफी: राकेश साहू

SHARE:

Jamshedpur : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जमशेदपुर जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष परविंदर सिंह का जोरदार समर्थन किया है। उन्होंने परविंदर सिंह को कर्मठ, जुझारू और ईमानदार नेता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिला कांग्रेस संगठन और सशक्त होगा।

साहू ने याद किया कि वर्ष 2007 में एक बड़े कार्यक्रम की जिम्मेदारी परविंदर सिंह को सौंपी गई थी, जिसके सफल आयोजन के लिए उन्होंने अपना सोना बेच दिया था। उन्होंने कहा कि “जो व्यक्ति संगठन के लिए इतना समर्पण दिखा सकता है, उस पर उंगली उठाना नाइंसाफी है।”

राकेश साहू ने बताया कि परविंदर सिंह ने 1999 में कांग्रेस छात्र विंग से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और तब से अब तक निरंतर पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी नेतृत्व का निर्णय पूरी तरह उचित है, और परविंदर सिंह के मार्गदर्शन में जमशेदपुर पूर्वी-पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों सहित लोकसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस को नई ऊर्जा और सफलता मिलेगी।

Leave a Comment