लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जयंती पर आयोजन, वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित

SHARE:

Jamshedpur : वनिता सहाय लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूट ऑफ लेबर स्टडीज, कदमा में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता बी. बी. सिंह ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री चन्द्रभान सिंह उपस्थित थे, जबकि सम्मानित अतिथि के रूप में एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ अखौरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुआ, इसके बाद गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

देशभक्ति और प्रेरणा से भरा कार्यक्रम

इस अवसर पर बी. बी. सिंह, पी. के. दत्ता, यतीश मलिक, विपिन बिहारी प्रसाद और राधा शरण ने अपने विचार रखे और गांधी-शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अनिता सिंह, कर्णा और संजना ने देशभक्ति गीत “आज का दिन दो फूल खिले हैं, जिनसे गूंजा हिंदुस्तान” प्रस्तुत कर माहौल को भावनात्मक बना दिया।

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

ट्रस्ट की ओर से समाज के वरिष्ठ नागरिकों को पुष्पगुच्छ और पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव, अमरेश कुमार श्रीवास्तव और कल्याण भूषण बिहारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संजय कुमार ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी उन्हीं के द्वारा दिया गया।

Leave a Comment