Jamshedpur : बाराद्वारी एन्क्लेव सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा नवमी पूजा समापन के उपरांत पुरोहित लक्ष्मीकांत महाराज की वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन विधि के साथ कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नौ कुमारी कन्याओं को माँ दुर्गा का स्वरूप और एक बालक को भैरव बाबा मानकर पूजा-अर्चना की गई। समिति की ओर से कन्याओं और भैरव बाबा को प्रसाद स्वरूप सुरुचि भोजन एवं मां दुर्गा को प्रसन्न करने वाली विविध वस्तुएं भेंटस्वरूप प्रदान की गईं।
दशमी तिथि को, विसर्जन से पूर्व परंपरा के अनुसार महिलाओं ने सिंदूर खेला कर मां दुर्गा को भावभीनी विदाई दी। इस तरह पूरे आयोजन को उल्लास और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न किया गया।
पूजा समिति के प्रमुख पदाधिकारी— अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, सचिव संतोष कुमार साहू, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य सलाहकार प्रेम शंकर तिवारी, डॉ. सुचिता भुइया, अजय सिंह, ईश्वर राव, अन्निदो विश्वास, संदीप कुमार दीक्षित, श्रीनिवास राव, गोपाल राव, एच.के. श्रीवास्तव, मौसमी साहू, अर्चना कुमारी, सौरभ झा, तपन चौधरी, प्रिया सिंह, अंजु तिवारी, अप्पू राजा, नितु सिंह, रीता श्रीवास्तव, शालिनी सिंह, गीतांजलि, ज्योति प्रभा, अमृता कुमारी, तुलसी, मनीषा, कंचन लता, किरण सिंह, मौमिता चौधरी, टुकटुक, रोमा चौधरी, अनीता भौमिक, अनीता देवी, वंदना वरुवा, शुभद्रा, सुशीला, श्वेता मिश्रा, अल्पना चटर्जी, रीमा कुमारी, नन्ही कुमारी सहित बड़ी संख्या में सदस्य और स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए।
